जिला कांग्रेस कमेटी सूरत के तत्वावधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन मडुली बस स्टैंड पर किया गया। तत्पश्चात शहर प्रमुख मार्गों से मार्च करते हुए तालुका अधिकारी के पास ज्ञापन सौंपा।
धरना कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है और इसको रोकने के लिए सरकार के पास कोई प्लान नहीं है। धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं दक्षिण गुजरात के प्रभारी बीएम संदीप ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है, रुपया तेजी से गिर रहा है लेकिन नरेंद्र मोदी जी जो भाषण वीर है इस पर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
एआईसीसी के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि कहा कि मोदी सरकार खाने पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर के गरीबों के थाली से उनका निवाला ही छीन लिया है। दूध, दही, छाछ के अलावा आटा और चावल पर भी जीएसटी लगाया गया है। यह सरकार गरीबों को जुमला दिखा कर के उन पर यातनाएं देख रही है, भाजपा की रणनीति है कि अपने पूंजीपति दोस्तों के लिए काम करो और गरीबों से टैक्स लेकर के अपने अमीर दोस्तों के कर्जो को माफ कर रहे है।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री तुषार चौधरी ने कहा कि सरकार ED का डर दिखाकर विपक्ष के नेताओं पर जो हमला कर रही है, उससे कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं सहेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक इतिहास रहा है, देश को आजाद कराने में अंग्रेजों से नही डरा तो तानाशाही सरकार से कैसे डर सकते है। हम अंतिम समय तक देश के लिए लड़ते रहेंगे और लोकतंत्र को बचाने में कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में जिला प्रमुख मनोहर भाई, सभी तालुका पंचायत अध्यक्ष के अलावा युवा कांग्रेस के प्रमुख महिला कांग्रेस के प्रमुख, सीनियर नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।