सूरत जिले की महुआ विधानसभा के बलवाड़ा जिला पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक आज रमेश भाई चौरसिया के घर संपन्न की गई, जिसमें जिला पंचायत के सभी बूथों का गठन का कार्य सुचारू रूप से करने को लेकर मंत्रणा की गई।
कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने में एक इतिहास रचने का काम कर रही है, जिस तरह से सांसदों का निलंबन करके वह चर्चा से भाग रही है, इससे सरकार की मंशा स्पष्ट हो जाती है। भाजपा लोकतंत्र की नई परिभाषा अपने अनुसार देने का काम कर रही है, उसका मकसद है कि विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर हम अपने पूंजीपति दोस्तों के लिए अच्छे से अच्छे कानून बना सकें और उन्हें फायदा पहुंचाने में कोई कसर ना छोड़े। आप सभी गौर करें गुजरात में बहुत दिनों से शराब बंद है और शराब पीने से 55 लोगों की मृत्यु हो गई है। बहुत लोग अस्पताल में अंतिम सांस गिन रहे हैं। यह गुजरात मॉडल ही हो सकता है, भारतीय जनता पार्टी की जहां-जहां सरकारें हैं, वह अनैतिकता का इतिहास रचने में कोई कसर नहीं छोड रही है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महुआ तालुका पंचायत प्रमुख विमल भाई, अनिल भाई, हेमंत भाई, हार्दिक भाई, मनोज भाई आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।