विधान सभा घोसी के अंतर्गत आने वाले कोईयापार ग्राम सभा में रमेश मौर्य के पुत्र 12 वर्षीय प्रशांत मौर्य को बगीचे में पेड़ से रस्सी द्वारा लटकते हुए पाया गया। प्रथम दृष्टया से यह प्रतीत होता है कि आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करके उसे लटकाए गया था, इस संबंध में जांच के लिए जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के वरिष्ठ नेताओं ने जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम एवं शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा के नेतृत्व में प्रति मंडल दल पहुंचा। पीड़ित परिवारों से बातचीत करने पर यह स्पष्ट था कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने के लिए प्रेरित हो रही है, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मऊ प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि हत्या को आत्महत्या का रूप देकर योगी की पुलिस पीड़ित परिवार के साथ साथ अन्याय करने का प्रयास कर रही है परंतु कांग्रेस पार्टी की मांग है कि न्यायिक जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ेगी हमारी प्रशासन से मांग है कि इसकी जांच करके दोषियों को सख्त सजा दी जाए। वहीं शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार में जंगलराज है, अपराधी दिनदहाड़े हत्या और लूट करने पर आमादा हैं।
जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की लड़ाई है, आपको न्याय मिलेगा। प्रति मंडल दल में मुख्य रूप से वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, शिवाजी कनौजिया, सिकंदर प्रसाद, अशोक राय, त्रिभुवन भारती, संपत मौर्य, लालजी भारती, जय मौर्य और अफरोज अहमद आदि लोग शामिल रहे।