महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस अपने देशव्यापी प्रदर्शन की तैयारियों में जुट चुकी है। इसी कड़ी में कॉंग्रेस दिल्ली चलो अभियान की तैयारी कर रही है। यह रैली चार सितम्बर को नई दिल्ली में प्रस्तावित है। शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रपत्र के माध्यम से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचकर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ इस लड़ाई का हिस्सा बनें।
एआईसीसी कोऑर्डिनेटर जनक कुशवाहा ने जानकारी देते हुए साथियों एवं आमजन से की और कहा, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रैली का आयोजन किया गया है। कांग्रेस मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की निंदा करती है, इसके कारण महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। प्रतिदिन घरेलू उपयोग की बस्तुओं पर जीएसटी लगाकर जनसामान्य को पीड़ादायक स्थिति में पहुंचा दिया गया है। रसोई गैस में मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है और वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट भी समाप्त हो गई है, हम सभी कॉंग्रेसीजन इस कुव्यवस्था का विरोध करेंगे।