जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान को गति देने के लिए मोहम्मदाबाद विधानसभा के नगदिल पुर ग्राम पंचायत में "किसान पंचायत" का आयोजन कर किसानों की बदहाली एवं सरकार द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार एवं किसान बिल पर पर चर्चा की गई। साथ ही साथ किसानों ने संगठन सृजन अभियान में नेतृत्व प्राप्त कर किसान आंदोलन को समर्थन करने का ऐलान किया। किसान पंचायत को संबोधित करते हुए मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि हम सभी किसान परिवार से हैं और किसानों की बदहाली को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
संगठन सृजन के माध्यम से कांग्रेस किसान के बेटों को नेतृत्व दे रही है, अब किसान झुकेगा नहीं किसान के ऊपर थोपे जा रहे तीनों कानून को वापस करके ही दम लेगा। आज हमारे प्रधानमंत्री जी किसान आंदोलन को आंदोलनजीवी कह रहे हैं लेकिन आप सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के सभी नुमाइंदे कमीशन जीवी हो गए हैं। पूरे प्रदेश में बिना कमीशन का एक भी काम संभव नहीं है, हम लोगों के लोकसभा के सांसद और विधायक कमीशन के लिए अनुसरण समिति की मीटिंग में कमीशन जीवी बनने के लिए 20-20 का मैच खेल रहे हैं। हमें नाम लेने से गुरेज नहीं है हमारे सांसद आदरणीय मस्त जी और विधायक सुरेंद्र सिंह जी ने जिस तरह से कमीशन खोरी के लिए आपस में लड़े वह एक शर्मनाक बात है। यही नहीं हमारे क्षेत्रीय विधायक या भाजपा के किसी विधायक को लीजिए सभी लोग कमीशन जीवी बनने की होड़ में लगे हुए हैं। अब हम किसानों को सोचना है कि इनको इतने दूर खदेड़ना है कि फिर जीवन में कभी हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व न कर सके।
राजीव गांधी पंचायती राज के निवर्तमान उपाध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने कहा कि यह किसान का आंदोलन नहीं देश का आंदोलन है और किसान आंदोलन के साथ पूरा देश खड़ा है। रेवतीपुर ब्लाक के अध्यक्ष शशिभूषण राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को नेतृत्व देकर उनका सम्मान कर रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव विनोद कुमार सिंह, न्याय पंचायत अध्यक्ष जोखन राम, अरविंद यादव, प्रमोद यादव, मोहन तिवारी, अवधेश पांडे, पारसनाथ यादव, आलोक राय, बबलू खरवार, मुरलीधर दूबे, मोहम्मद इजहार, मोहम्मद मुनव्वर अली, रामेश्वर यादव आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता शशिभूषण राय और संचालन अरविंद यादव ने किया।