उसरी खुर्द के शुभम मौर्य के हत्या के बाद कुशवाहा समाज की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के बड़े नेताओं ने पहुंच करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। नेताओं ने एक स्वर में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात की। उसके लिए सड़क से लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने का रोड मैप तैयार किया गया।
श्रद्धांजलि देते हुए गाजीपुर के पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि इस सरकार में अपराधियों का हौसला बुलंद है, आए दिन सड़कों पर हत्याएं हो रही हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि इसे रोकें, इस क्षेत्र में तथाकथित कोई गैंग का संचालन हो रहा है। निश्चित तौर पर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत की संभावना प्रतीत हो रही है। यहां के लोकल प्रत्येक व्यक्ति को बैंक के बारे में पता है तो प्रशासन को ना पता हो यह कैसे संभव है? शुभम के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए, नहीं तो समाज के लोग एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने के लिए बाध्य होंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि शुभम के हत्यारों को बचाने की पुलिस पूरी तरह से कोशिश कर रही है लेकिन समाज के लोग इस को बर्दाश्त नहीं करेंगे। नामजद सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए नहीं तो धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को हम अपनी ताकत दिखाने के लिए बाध्य होंगे।
समानता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री ने कहा कि समाज का एक एक व्यक्ति इस लड़ाई को लड़ने के लिए कमर कस चुका है। प्रशासन को एक निश्चित समय देकर गिरफ्तारी की मांग की जाएगी, यदि उस समय में गिरफ्तारी नहीं होती है तो कलेक्ट्रेट घेरने का काम करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्नातक एमएलसी का चुनाव लड़ चुके करुणा कांत मौर्य, विष्णु कुशवाहा के अलावा रजनीकांत कुशवाहा, शैलेश मौर्य इत्यादि समाज के बड़े नेता मौजूद रहे।