पांच राज्यों में कांग्रेस की हार को लेकर मंथन के बाद जी-23 के नेता कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला किया था, जिस पर टिप्पणी करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा है कि पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के असली जिम्मेदार जी-23 के नेतागण हैं। जो लोग गांधी परिवार पर उंगली उठा रहे हैं, वह इमानदारी से बताएं कि उन्होंने अपने (काम धंधे) वकालत को छोड़ कर कांग्रेस के लिए ग्राउंड स्तर पर कितनी मेहनत की है। गांधी परिवार का शुक्रगुजार है कि ऐसे लोगों को मंत्री बना कर बड़ा नेता बनाया, आज वे लोग निराधार उंगली उठा रहे हैं।
दर कुशवाहा ने कहा कि आदरणीय राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने जिस तरह से एक तानाशाह सरकार के खिलाफ बिना डरे लड़ रहे हैं, यह एक ऐतिहासिक लड़ाई है परंतु अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए कांग्रेस के बड़े नेता गण कांग्रेस को कमजोर करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। मैं पूछना चाहता हूं कि G-23 के नेताओं से पांच राज्यों में जो चुनाव हुए, टिकट बंटवारे में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने चहेतों को टिकट दिलवाने में अपनी महत्व भूमिका निभाई परन्तु उनका प्रचार क्यों नहीं किया। अपने चहेतों को टिकट दिलवाना ही हार का प्रमुख कारण है, उनके चहेते बुरी तरह से हारे इन पर उनका क्या कहना है। आदरणीय राहुल गांधी जी को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालना चाहिए और पूरा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ रहा है और रहेगा।