अहिरौली ग्राम सभा के चंद्र मोहन राय, वीरेंद्र राम, श्याम बिहारी सिंह कुशवाहा, सत्येंद्र ठाकुर, सत्यम सिंह यादव और उमाशंकर सिंह यादव की ट्रक से कुचलकर मौत हो जाने की घटना को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल दल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में अहिरौली ग्राम सभा में पहुंचकर मृतक परिजनों के घर जाकर उन्हें सांत्वना प्रदान की। साथ ही साथ ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि इस दु:ख की घड़ी में परिवार को इस असीम पीड़ा को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। परिजनों से बातचीत करते हुए सुनील राम ने कहा कि मृतक परिवार के परिजनों को 20 लाख की सहायता सरकार प्रदान करें क्योंकि यह घटना एक दुखद घटना है और जिस तरह से सड़कों की संरचना बनी है, इसमें शासन की घोर लापरवाही दिखती है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि दोनों तरफ की पटरिया नहीं बनाई गई हैं, जो शासन की घोर लापरवाही दर्शाता है। यही कारण है कि यह घटना घटी है। शासन तत्काल इसको संज्ञान में लेकर पटरी को बनवाने का काम करें। साथ ही दोनों तरफ अतिक्रमण किया गया हैं, जिसको तत्काल हटाने का प्रयास करें यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
प्रतिनिधिमंडल दल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव रवि कांत राय, जिला उपाध्यक्ष मनसूर संटू जैदी, लाल साहब यादव, आनंद कुमार राय, अरविंद किशोर राय, अजय दुबे, दिग्विजय गुप्ता, इरफान खान, जलालुद्दीन शाह, सतीश उपाध्याय, विभूति राम, ज्ञान प्रकाश सिंह, अनुज राय, रामजी गुप्ता, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र राय आदि लोग प्रमुख थे।