जिला कांग्रेस कमेटी कैंप कार्यालय बुनकर कॉलोनी मऊ में जिला पँचायत के प्रत्याशी एवं काउंटिंग एजेंट की बैठक 12 बजे दिन में प्रारंभ हुई। जिसमें काउंटिंग एजेंटों को बारीकी से काउंटिंग करते समय ध्यान देने पर टिप्स दिए गए। काउंटिंग एजेंटों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मऊ प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है, उनके द्वारा नियुक्त अधिकारी काउंटिंग के समय गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए सभी काउंटिंग एजेंटों को मुस्तैदी से काम करना होगा और हर एक पहलू पर अपनी पैनी नजर रखना होगा। जिससे काउंटिंग ठीक ढंग से हो सके नहीं तो अधिकारी बैलट को सरकार के इशारों पर अव्यवस्थित कर अपने पक्ष में करने की कोशिश कर सकते हैं। अब सबसे बड़ी जिम्मेदारी काउंटिंग एजेंटों पर हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि एजेंटों की थोड़ी सी लापरवाही प्रत्याशी के लिए नुकसान साबित हो सकती है, इसलिए अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए आपको मुस्तैदी से काउंटिंग के कार्य की गतिविधियों को देखना पड़ेगा। अब पूरा का पूरा जिमेदारी काउंटिंग एजेंट के कंधों पर है, जिस का निर्वाह आप मुस्तैदी से करेंगे।
इस बैठक में प्रत्याशियों, उनके एजेंट के अलावा शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार राय, मानवेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, स्वामीनाथ राय, अकरम प्रीमियम, संपत मौर्या, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव कुमार राय आदि प्रमुख थे।