जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर चर्चा करते हुए कहा कि नेहरू जी की दूरदर्शिता के कारण ही भारत में विकास की नींव रखी जा सकी, वह आधुनिक भारत के निर्माता थे। जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को सेंट्रल विस्टा में महामहिम राष्ट्रपति को न बुलाने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनक कुशवाहा ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 79 स्पष्ट करता है कि संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और सदन के दोनों सदन मिलकर होगी। जिसके अनुसार नए संसद भवन का उद्घाटन माननीय राष्ट्रपति के माध्यम से होना चाहिए परंतु ऐसा नहीं हो रहा है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं मुख्य रूप से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हमेशा संवैधानिक मर्यादाओं पर हमला करने की फितरत की होड़ लगी रहती है। प्रधानमंत्री वोटों को साधने के लिए एससी और एसटी के लोगों का उपयोग करते हैं, परंतु संवैधानिक पदों पर बैठे हुए इस समाज के लोगों का अपमान करने में हिचक नहीं रहे हैं।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर के सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है क्योंकि हम संवैधानिक मूल्यों से समझौता नहीं करना चाहते है परंतु उत्तर प्रदेश की बसपा प्रमुख मायावती जी जैसे कुछ दल ईडी के डर से भयभीत होकर के समर्थन करने के लिए मजबूर हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारकंडेय सिंह, सैय्यद इबरतुल्लाह, अजय श्रीवास्तव, आशुतोष गुप्ता, ओमप्रकाश पांडेय, चंद्रिका सिंह, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।