379 विधानसभा जमानिया का भ्रमण करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने देवकली, करहिया, सेवराई, देवल आदि पंचायतों में जनसंपर्क कर युवाओं से चर्चा की। संवाद के दौरान युवाओं ने कहा कि उन्हें रोजगार देने वाली सरकार चाहिए, सपा और भाजपा की सरकार युवाओं को ठगने का काम किया है। उनसे बातचीत करते हुए जनक कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के सपनों की सरकार बनाएगी और पिछले सरकार जो युवाओं के साथ अत्याचार कर रही है, उसे निजात दिलाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। कांग्रेस की सरकार बनते ही युवा किसान और महिलाओं के जीवन में एक अभूतपूर्व बदलाव आएगा और खुशियों से अपने जीवन को जीने का आनंद प्राप्त होगा।
भदौरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा और सपा की सरकारें हर वर्ग के लोगों को ठगने का काम कर रही हैं परंतु अब कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता युवाओं की आवाज बनकर उनके सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव और भदौरा ब्लाक के प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि युवा निसंकोच कांग्रेस का साथ देकर युवाओं को ठगने वाली सरकार को खदेड़ने का काम करें और जमानिया का विकास में अपना योगदान दे। संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथिलेश कुमार, सतीश गुप्ता, जयप्रकाश तिवारी, खुर्शीद खान, प्रवीण गहलोत, संतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे।