रानीपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने सुझाव देते हुए हर स्तर का चुनाव लड़ने के लिए कमर कसी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए सबको चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान कर रही है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि पंचायत को संवैधानिक दर्जा देने का काम हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी ने किया कि आज सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग विशेष रूप से महिलाओं को चुनाव लड़ने का अधिकार मिल पाया। वर्तमान सरकार तरह-तरह के कानून लाकर पंचायत को कमजोर करने का काम कर रही है लेकिन सभी कार्यकर्ता चुनाव लड़ करके लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान का ध्यान कांग्रेस पार्टी सदैव रखती है। कॉंग्रेस पार्टी सम्मान के साथ कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में खड़ा करने का काम कर रही है। कार्यकर्ता अपनी ताकत का एहसास करा कर 2022 में होने वाले चुनाव की नीव की ईंट रखेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जसवंत उपाध्याय, रमाशंकर चौहान, नागेंद्र पांडे, सुरेश राम, तुषार सिंह, कैलाश चौहान, रीवा जी मौर्या, काशी नागदा, कमलेश सिंह, विजय कुमार गौतम, सोशल मीडिया प्रभारी अकरम प्रीमियर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह और संचालन वीरेंद्र चौहान ने किया।