अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी आदरणीय प्रियंका गांधी जी एवं उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी जिला कांग्रेस कार्यालय मऊ में उपस्थित होकर हौसले के साथ 20 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर सभी प्रत्याशी उपस्थित होकर जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम और प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यालय से कांग्रेस का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस तक पहुंचे।
वहां प्रत्याशी और प्रस्तावक अपने नामांकन करने के लिए अंदर चले गए। यह नजारा कांग्रेस पार्टी के लिए पहली बार देखने को मिला। कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से एकजुटता के साथ अधिकृत प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। यही एकजुटता पूरे चुनाव प्रचार में रहेगा और हम अधिक से अधिक सीट जीतने में कामयाब होंगे। जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अनुशासित पार्टी है और उसके सभी प्रत्यासी शालीनता का परिचय देकर के यह तय कर दिया कि कांग्रेस पार्टी गंभीरता से चुनाव लड़ रही है और अपने मिशन में कामयाब होगी।
आज लगभग 20 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया है बचे हुए प्रत्याशी कल नामांकन का कार्य पूरा करके ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतर जायेंगे। नामांकन कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वामीनाथ राय, छोटे लाल, शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, संजय सिंह, सोहेल नोमानी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव राय, अशोक राय, उदय प्रताप राय, मोती राम, क्रांति निषाद, शिवाजी कनौजिया, संपत मौर्या आदि वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।