कांग्रेस कमेटी सूरत के जिला प्रमुख मनोहर भाई ने महुआ विधानसभा स्थित करचेलिया के कुमार भाई के आवास से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ पार्टी का झंडा दिखा कर किया। झंडा दिखाने से पूर्व गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री हेमंगनी बहन ने महिला कार्यकर्ताओं के तत्वावधान में विधिवत पूजा अर्चना की।
झंडी दिखाने के पहले बैठक कर रणनीति बनाई गई, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर जनक कुशवाहा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें गरीबों पर महंगाई का बुलडोजर चला रही है। केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के पास महंगाई से निपटने की कोई ठोस योजना नहीं है बल्कि हर मोर्चे पर भाजपा की सरकार फेल हो रही है। केवल विपक्ष के नेताओं पर कटाक्ष करने के साथ-साथ अपनी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने पर तुले हुए हैं, यह परिवर्तन यात्रा भाजपा की कलगुजरी का पर्दाफाश करेगी।
सूरत जिला कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मनोहर भाई ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज फैल चुका है, नौजवान रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं, महिलाओं का शोषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और यह सरकार आंख पर पट्टी बांधकर सांप्रदायिकता का बीज बो रही है।
गुजरात कांग्रेस कमेटी की महामंत्री के हेमंगनी बेहन ने कही कि प्रदेश सरकार गूंगी बहरी हो चुकी है, उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है जनता को किस तरह से चूसना है इसी रणनिति पर भजपा की सरकार काम कर रही है परंतु कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हर क्षण तैयार है।
तालुका प्रमुख विपुल भाई ने कहा कि इस सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का जन आंदोलन स्वरूप हो गया है और यह परिवर्तन प्राप्त विधानसभा के प्रत्येक गांव में गुजर कर भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तालुका पंचायत में विपक्ष के नेता दिनेश भाई, खंडू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश मेहता, अनिल भाई, जीतू भाई, उषा बहन, महिला प्रमुख हंसा बहन, हेमंत भाई, कुमार भाई, जयंती भाई, पंकज भाई, ईश्वर भाई, चारु लता बहन आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।