राम प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज छावनी लाइन के प्रांगण में आज तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती समारोह मनाया गया, जिसमें तथागत गौतम बुद्ध के धम्म की आधुनिक भारत में प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि तथागत भगवान गौतम बुद्ध ने दुनिया को अहिंसा दया और करुणा का संदेश दिया। उन्होंने कहा था कि मानव को अपने अंदर स्वम् प्रकाश उत्पन्न करना चाहिए, जिसके फलस्वरूप पूरे संसार की उन्नति की जा सके। तथागत भगवान बुद्ध के उपदेश केवल भारत में नहीं पूरे संसार में आज भी प्रासंगिक हैं। जिससे संसार का कल्याण संभव हो सकता है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य रहे तथा अति विशिष्ट अतिथि नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री के अलावा पूर्व विधान परिषद ब्रजभूषण कुशवाहा, पूर्व विधायक रामनारायण कुशवाहा, विधायक जय किशन साहू, वीरेंद्र यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवनाथ कुशवाहा ने की एवं अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने किया।