कांग्रेस महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी को घेरने की तैयारी कर रही हैं और इसी कड़ी में प्रियंका गांधी जी गोरखपुर में 31 अक्टूबर को प्रतिज्ञा रैली करने जा रही हैं। रामगढ़ताल स्थित चंपा देवी पार्क में होने वाली इस प्रतिज्ञा रैली में प्रियंका गांधी जी यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करने का विश्वास दिलाएंगी और प्रतिज्ञा रैली का उद्देश्य सभी कार्यकताओं में जोश भरना भी है। इस रैली में कांग्रेस के बहुत से दिग्गज राजनेता शामिल होंगे, जिनमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया, सुप्रिया सिंह इत्यादि तमाम नेता गोरखपुर आ रहे हैं।
इस विशाल रैली को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कैंपियनगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में जनता से रैली में शामिल होने और अपना समर्थन व विश्वास कॉंग्रेस को देने की अपील की। साथ ही उन्होंने आमजन को आश्वासित किया कि इस बार उत्तर प्रदेश को जनविरोधी सरकार से मुक्ति मिलेगी और यदि जनता ने कॉंग्रेस को अपना साथ दिया तो प्रदेश की जनता के समान विकास की अपनी प्रतिज्ञा को पार्टी संकल्पित होकर पूरा करेगी।