आज मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली के दौरान कॉंग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आमजन को संबोधित किया। उन्होंने राज्य में नौकरियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 10 लाख से ज्यादा पद खाली हैं, इसके बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। यूपी के सीएम युवाओं की योग्यता पर ही सवाल उठाते हैं, उन्होंने कहा कि यूपी टेट की परीक्षा का पेपर लीक हो गया जिसकी वजह से भर्ती लटक गई। इसके साथ ही बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर भी उन्होंने सरकार के खिलाफ आवाज उठाई।
रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने पर राज्य के युवाओं को 20 लाख रोजगार मुहैया होंगे और साथ ही कारोबार हब भी लगवाए जाएंगे। प्रियंका गांधी ने कहा कि वह खोखले वादे नहीं कर रही हैं, वह जो कह रही हैं वह करके भी दिखाएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में मुरादाबाद सहित अन्य सभी जिलों में कारोबार फल फूल रहा था लेकिन अब यहां पर कारोबार ठप हो गया है। कारोबार न होने की वजह से यहां के व्यापारियों, कारीगरों और लघु उद्योग से जुड़े लाखों लोगों की रोजी रोटी ठप्प हो गई है।