घोसी कोतवाली क्षेत्र के उसरी खुर्द रामपुर ग्राम सभा में मौर्या परिवार के एक नवयुवक शुभम मौर्य के अपनी मजदूरी मांगने पर उसे पकड़कर गोली मारने की घटना को लेकर आज काँग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल उसरी ग्राम पहुंचा और घटना की तमाम जानकारी प्राप्त की। घटना के बारे में ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि पुलिस प्रशासन इस केस में हीला हवाली करते हुए कुछ लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि शुभम के हत्यारों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें नहीं तो काँग्रेस पार्टी के साथ साथ समाज के लोग एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
डॉ कुशवाहा ने जानकारी दी कि यह बेहद गरीब परिवार था, जिसमें शुभम ही एकमात्र अपने परिवार की आजीविका का सहारा था, अत: सरकार को इस परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान करनी चाहिए। वहीं घटना को लेकर पीड़ित परिवारों के न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक मऊ से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा के नेतृत्व में मिलकर जल्द से जल्द कार्रवाई हेतु आग्रह भी किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि पुलिस कप्तान ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार के साथ उचित न्याय किया जाएगा। मिलने वालों में मुख्य रूप से स्व शुभम मौर्य के पिता व भाई, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रमन पांडे, जिला महासचिव मधुसूदन त्रिपाठी, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हँसनाथ तिवारी, महिला जिलाध्यक्ष चम्पा भारद्वाज, शैलेश मौर्य, सम्पत मौर्य आदि मौजूद रहे।