मोहम्मदाबाद ब्लॉक की ग्रामसभा बगेन्द में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रवि कांत राय के नेतृत्व में ग्राम वासियों ग्रामसभा के विकास हेतु संवाद स्थापित किया गया। ग्राम वासियों से संवाद करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि जब तक पंचायत को पूर्ण अधिकार नहीं मिलेगा, ग्रामसभा के विकास की गति धीमी रहेगी। पंचायत को अधिकार मिलने पर ही गांव को स्मार्ट बनाया जा सकता है, संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार पंचायत को पूर्ण अधिकार मिलना चाहिए।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ग्राम सभा के पूर्व प्रधान रवि कांत राय जी ने कहा कि ग्राम की स्वयत्ता के लिए स्वर्गीय राजीव गांधी को भुलाया नहीं जा सकता है, आज उन्हीं की देन है कि ग्रामसभा विकास के लिए नींव की ईट साबित हो रहा है। यदि सरकार पंचायतों को पूर्ण स्वराज प्रदान करता है तो राजीव गांधी के सपनों के अनुसार गांव का चौमुखी विकास होना संभव है।
ग्राम प्रधान श्रीमती प्रेम शीला ने कहा कि अपने 2 वर्ष के कार्यकाल के अंतर्गत कमालपुर बगेन्द हरिजन बस्ती में वर्षों से पानी निकासी की समस्या थी, जिसको अंडरग्राउंड नाली बनाकर समस्या का समाधान किया गया और यह स्वर्गीय राजीव गांधी के सपनों का ही देन है कि हमारे जैसी दलित महिला इतने बड़े गांव का प्रधान बन सकी।
वहीं शहर कांग्रेस कमेटी गाजीपुर के शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने पंचायतों की मजबूती के लिए अहम कदम उठाए परंतु उनके असामयिक मृत्यु के कारण अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका, जो बाद में सोनिया गांधी के प्रयास से पंचायत को अधिकार दिया गया, जिससे आज विकास की गति रफ्तार से दौड़ रही हैं। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव कमलेश्वर शर्,मा रोजगार सेवक पवन कुमार राय के अलावा प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण राम, चंद्रदेव सूबेदार, अंगद यादव, शिव मुनि, रामबचन, पितांबर, राम दरस सहित तमाम ग्राम सभा के ग्रामवासी उपस्थित रहे।