उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं विधानसभा मोहम्मदाबाद के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा के नेतृत्व में रेवतीपुर ब्लाक के रमवल, सोनवल और अंधारी पुर एवं जमानिया ब्लॉक के नगसर, अवती, ढडनी एवं बेटाबर आदि ग्राम पंचायत में इंडिया गठबंधन के लोकप्रिय प्रत्याशी माननीय अफजाल अंसारी के लिए लोगों से चर्चा कर उन्हें साइकिल के निशान के सामने वाली बटन को दबाने की अपील की गई। साथ ही साथ स्वयंसेवी संगठनों और विभिन्न समाज के वर्गों के लोगों के साथ बातचीत करते हुए एक रणनीति के तहत अधिक से अधिक वोट दिलाने की रणनीति पर विचार किया गया।
नौजवानों और महिलाओं से संवाद करते हुए मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि जनपद में हमारे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आगमन हुआ और जनपद वासियों ने भरपूर स्वागत किया परंतु उनके द्वारा फेंके गए जुमले से जनपद के युवा, महिला, किसान और मजदूर को निराशा हाथ लगी।
युवा, महिला, किसान और मजदूर को गुमराह करके चले गए माननीय प्रधानमंत्री जी ने सेना और गहमर का नाम लिया परंतु उनके मुख से अग्नि वीर का *अ* शब्द तक नहीं निकला। देश के साथ गाजीपुर भी महंगाई से जूझ रहा है परंतु उनके मुंह से महंगाई का *म* शब्द तक नहीं निकला। युवाओं को सपने दिखाने का काम किया परंतु रोजगार का *र* शब्द तक उनके मुख से नहीं निकला। हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने गाजीपुर को अपने मीठी-मीठी शब्दों से उनके सपनों के पंख को तोड़ने का काम किया। युवा, महिला, किसान, मजदूर, पिछड़े एवं दलित के विषय पर लंबी लंबी फेंकने वाले प्रधानमंत्री ने झूठ बोलते हुए गाजीपुर की जनता के साथ विश्वासघात करने का प्रयास किया। इंडिया गठबंधन के सभी घटक के कार्यकर्ता घर से बाहर निकल चुके हैं और गाजीपुर में रिकॉर्ड मतों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए गांव-गांव में उतर चुके है और भारी बहुमत से जिताने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, श्याम नारायण कुशवाहा, कुंदन खरवार, मिथिलेश कुमार, दीपक सिंह, मेराज अहमद, बीडीसी सदस्य पुनीत कुशवाहा सहित तमाम लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।