ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में न्याय पंचायत अध्यक्षों की बैठक पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान जी के आवास पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देते हुए किया गया। जिसमें यह तय किया गया कि ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत कार्यकर्ता एवं पूर्व में जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी के साथ-साथ ब्लॉक के पदाधिकारी प्रत्येक ब्लॉक के प्रत्येक गांव को सेनिटाइज कर गांव को निरोग बनाएंगे।
कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान जी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता गांव का सेनिटाइजर कर गांव को निरोग बनाएं तथा साथ ही साथ सरकारी कर्मचारियों का सहयोग करते हुए इस कोरोना महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़े।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और मऊ प्रभारी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि न्याय पंचायत के अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और अपनी कमेटियों के साथ-साथ पूरे ब्लॉक में कॉंग्रेस द्वारा लोगों की मदद के लिए व्यापक स्तर पर दी जा रही सहायता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दें।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक पर हेल्प करने के लिए नंबर जारी कर दिया गया है और कोई भी मरीज उन नंबरों पर संपर्क कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिल जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, छोटेलाल राम, बहादुर सिंह इरफान, अहमद नसरुद्दीन खान, अबरार अहमद, इमरान अहमद, सुग्रीव राम, सिंटू विश्वकर्मा, प्रमोद तिवारी, रुस्तम अहमद, अतहर अली, नसीम खान, विक्रम चौहान, अब्दुल सत्तार आदि लोग उपस्थित रहे।