कॉंग्रेसजनों ने स्टेशन अधीक्षक को ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर धरना दिया। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जनक कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वाराणसी-बलिया वाया गाजीपुर रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेनों एवं छपरा लखनऊ एक्स्प्रेस का परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर धरना दिया और बाद में स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ कुशवाहा ने कहा कि लखनऊ छपरा एक्स्प्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के नहीं चलने से तहसील क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। पिछले एक वर्ष से ट्रेनों का संचालन बंद है, जिससे गरीब, असहाय लोगों को वाराणसी या बलिया यात्रा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पत्रक देने वालों में जैनेश पंकज, अब्दुल हमीद शाह गाजी, दिग्विजय गुप्ता, जितेंद्र यादव, अशोक कुशवाहा, इरफान खान, जलालउद्दीन शाह आदि शामिल रहे।