काँग्रेस प्रमुख एवं सांसद श्री राहुल गांधी जी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी सीट मानी जाने वाली रायबरेली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। इस अवसर पर काँग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी और पार्टी महासचिव मा श्रीमती प्रियंका गांधी जी भी साथ में मौजूद रहे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा जी ने जननायक राहुल गांधी जी को नामांकन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें अग्रिम जीत की बधाई देते हुए लिखा,
"जननायक राहुल गांधी जी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा चुनाव का नामांकन भरा। ये चुनाव देश में लोकतंत्र की रक्षा का चुनाव है, अन्याय को हराकर न्याय की स्थापना का चुनाव है। हम हर कीमत पर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे। लड़ेंगे और जीतेंगे"
उल्लेखनीय है कि लोकतंत्र की रक्षा हेतु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी इस बार भी दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वह 2004 से लगातार तीन बार अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य चुने जा चुके हैं। वर्तमान में वह केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्होंने इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की थी। इस बार भी राहुल जी वायनाड से चुनाव मैदान में हैं और साथ ही अब कांग्रेस ने उन्हें रायबरेली लोकसभा सीट से भी चुनाव मैदान में उतार दिया है।