जिला कांग्रेस कमेटी मऊ के तत्वावधान कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय मऊ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ फ्रंटल संगठनों की मीटिंग कर पंचायत चुनाव में प्रत्येक फ्रंटल संगठन की भूमिका तय की गई। सीनियर नेताओं ने उन्हें आगे बढ़कर अपने कार्यों को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि फ्रंटल संगठन कांग्रेस के रीढ़ की हड्डी है और उनके सहयोग से ही कांग्रेस पंचायत चुनाव में जीत सुनिश्चित कर सकती है। इसलिए फ्रंटल संगठन का एक-एक पदाधिकारी एक-एक कार्यकर्ता कांग्रेस का सहयोग कर जिला पंचायत सदस्य को जिताने का काम करें।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि पंचायत चुनाव में फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी अपनी ताकत का एहसास कराएं, जिससे उनकी योग्यता का निखार हो और कांग्रेस पूर्ण रूप से जिले में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि पंचायत चुनाव कांग्रेस की राजनीति की दिशा तय करेगी। शहर कांग्रेस कमेटी के के कार्यकर्ता अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए पंचायतों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं और हर हालत में जिला कांग्रेस कमेटी का सहयोग करते हुए पंचायत में जीत सुनिश्चित करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार राय, मानवेंद्र बहादुर सिंह, ओम प्रकाश ठाकुर, स्वामीनाथ राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राज मंगल यादव, रमेश पांडे, शिव जी कनौजिया, प्रेमचंद चौहान, सोहेल नोमानी, मनोज बिहार, शशिकांत राय, चंदू भाई, संपत मौर्या, अभिमन्यु राय, ब्रह्मानंद पांडे, उदय प्रताप राय, क्रांति निषाद, चंपा भारद्वाज सहित तमाम फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष एवं के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम और संचालन धर्मेंद्र कुमार सिंह ने किया।