मोहम्मदाबाद विधानसभा के मनिया ग्राम पंचायत में "किसान पंचायत" का आयोजन कर किसान बिल से होने वाले प्रभाव पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान को तबाह करने पर तुली हुई है, किसान अन्नदाता है परंतु सरकार उनके साथ आतंकियों जैसा व्यवहार कर अपनी छिड़ मानसिकता का परिचय दे रही है।
किसान पंचायत में किसानों से संवाद करते हुए मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि करईल क्षेत्र की मिट्टी की तुलना स्वर्ण से की जाती है, मिट्टी की सुगंध देश के कोने-कोने तक फैली है, परंतु प्रदेश और केंद्र की सरकार किसान के विरुद्ध बिल लाकर यहां के किसानों को तबाह करने पर तुली हुई है। तीनों बिल से पूर्वांचल में सबसे अधिक करईल क्षेत्र के किसान प्रभावित होंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ हैं। हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी ने नारा दिया है, "हम दो, हमारे दो"। वास्तव में यह नारा आज के परिवेश में सरकार पर सटीक बैठता है, सरकार किसानों के कठिन मेहनत से कमाए हुए धन को अपने दो मित्रों में देने के लिए लालायित है। यही कारण है कि वह किसान बिल इतनी कठोरता से ले आए हैं और किसानों को बदनाम करने पर तुले हुए हैं।
मोहम्मदाबाद नगर के नगर प्रभारी दिग्विजय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता किसान की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेगा। किसान पंचायत में मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अशोक राय, जैनेश पंकज, रामप्रकाश कुशवाहा, दिग्विजय मद्धेशिया, विजय शंकर तिवारी, सोहन कुमार कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, संजय राय, गुड्डू राय, कंजू राय, आलोक तिवारी, जलालुद्दीन शाह, अब्दुल हमीद, शाह गाजी आदि लोग उपस्थित रहे।