गाजीपुर अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि डॉ अंबेडकर आधुनिक भारत के अग्रदूत हैं, उन्होंने दलित शोषित समाज को भरपूर सम्मान दिलाया। उन्होंने संविधान निर्मित कर हर वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का जो समावेश पैदा किया, वह आधुनिक भारत के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होने का प्रमाण है। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम सहित कई दलों के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर की मृत्यु 6 दिसम्बर 1956 को हुई थी यही कारण है कि डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिन या पुण्यतिथि हर साल उन्हें 6 दिसम्बर को श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिये मनाया जाता है। उन्हें, “भारतीय संविधान का जनक” कहा जाता है। भारत के लोग सुंदर ढंग से सजायी गयी प्रतिमा पर फूल, माला, दीपक और मोमबत्ती जलाकर और साहित्य की भेंट करके उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं।