आज सरजू पांडे पार्क में जिला एवं शहर काँग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदेश में फैल रहे डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित रोगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि डेंगू सहित विभिन्न प्रकार के संक्रामक रोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था कर आमजन को इन बीमारियों से निजात दिलाने के लिए सरकार को सुनियोजित कदम उठाना चाहिए। प्रदेश में जिस तरह से डेंगू का फैलाव हो रहा है यह एक चिंता का विषय है। कॉंग्रेस पार्टी इसके लिए प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित कर आमजन की सुरक्षा की मांग करती है।
वहीं उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि सरकार को आमजन की कोई चिंता नहीं है। अस्पतालों में दुर्व्यवस्था फैली हुई है, सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। यदि सरकार का यही रवैया रहा तो कॉंग्रेस पार्टी आंदोलन करने पर विवश हो जाएगी। ज्ञापन देने के क्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी सदस्य रविकांत राय, आशुतोष गुप्ता, ज्ञान प्रकाश सिंह, सतीश उपाध्याय, जिला युवा कॉंग्रेस के अध्यक्ष सुधांशु तिवारी, संजय गुप्ता, संजय सिंह, मोहन राम, मुश्ताक अली, शंभू कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, हरिओम दुबे, अभिषेक इत्यादि कॉंग्रेस जन मौजूद रहे।