शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय बुनकर कॉलोनी में शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें शहर की विभिन्न समस्याओं को इंगित किया गया तथा निर्णय लिया गया कि 1 जुलाई को अधिशासी अभियंता को समस्याओं को अवगत कराते हुए उससे निस्तारण के लिए एक विज्ञप्ति दी जाएगी। साथ ही साथ समस्याओं का निस्तारण नहीं होने की दशा में कांग्रेस जन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर कई युवा नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा।
वक्ताओं ने शहर की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है अतः इस लड़ाई को लड़ कर समस्याओं का निदान कराने की के लिए हम दृढ़ संकल्पित है। बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि सभी पदाधिकारी मिलकर के नगर की समस्याओं की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें क्योंकि नगर की समस्या बहुत जटिल है और उसके निदान कराने पर कांग्रेस का जनाधार अपने आप बढ़ जाएगा। कांग्रेस पार्टी सेवा भाव से काम करती है और सेवा भाव का विचार लेकर के पदाधिकारी अपने मिशन को पूरा करें और आदरणीय प्रियंका गांधी वाड्रा एवं अजय कुमार लल्लू जी के सपनों को साकार करे।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में युवाओं का आकर्षण बन रहा है और युवाओं के बल पर हम नगर की समस्याओं को का निवारण करेंगे, जो लोग भी आज पार्टी का दामन थामे है मैं उसका ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं और कांग्रेस के कदम से कदम चलने के लिए प्रेरित करता हूं हम सभी मिलकर के नगर पालिका परिषद की समस्याओं को मजबूती से समाप्त करने के लिए संघर्ष करेंगे।
इस कार्यक्रम में जिला कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रमन पांडे, रफी अतहर अंसारी, वकील अंसारी, समीम सोहेल नोमानी, इंजीनियर जितेंद्र राम, रवि खंडेलवाल, मीना भारती, आफताब सिद्दीकी, सर्वेश कुमार, रामकरण यादव, यासीन नदीम, संजय चौहान, नईम अख्तर, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, धर्मेंद्र, राजकुमार यादव, संदीप अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।