जिला कांग्रेस कमेटी मऊ एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों की समीक्षा बैठक राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुई, जिसमें आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रस्ताव पास किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रुप से 9 अगस्त से क्रांति यात्रा जनपद के प्रत्येक गांव में निकालने, साथ ही साथ न्याय पंचायत के बाद संगठन श्रीजन अभियान से ग्राम सभा अध्यक्ष और उनकी कमेटी का गठन करने का संकल्प लिया गया। कार्यकर्ताओं ने ग्राम स्तर की कमेटी बनाकर चुनाव की रणनीति पर विचार विमर्श किया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और मऊ प्रभारी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि ग्राम सभा की कमेटी के माध्यम से ग्रामीण अंचल की सभी समस्याओं का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने का काम कांग्रेस करेगी। किसान, मजदूर, गरीब तबके के लोग गांव में निवास करते हैं, उनकी समस्या का निदान कराने का प्रयास ग्राम कांग्रेस कमेटियों के कंधे पर है और इसको संज्ञान में लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे अलोकतांत्रिक कार्यों का विरोध कर जनता को राहत पहुंचाने का काम ग्राम सभा की कमेटी का प्रमुख दायित्व होगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी किसानों को कुचलने का काम कर रही है यह ग्रामीण क्षेत्रों का प्रमुख मुद्दा है। हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी, अजय कुमार लल्लू के साथ कदम से कदम मिलाकर किसानों की समस्याओं को हल करना हमारा प्रमुख दायित्व होगा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजमंगल यादव, संजय यादव, शिला भारती, अकरम प्रेमियर, मधुसूदन त्रिपाठी, नज़ीर अहमद, अनिल जायसवाल, विनोद कुमार, वीरेंद्र तिवारी, संजय सिंह, एचसी दुर्गेटकर, त्रिभुवन राम, ओमनारायण शर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, सुरेंद्र राजभर, रामकरण यादव, शिवाजी कन्नौजिया, रामचन्द्र राय, रामनिवास राय, मीना भारती, शाहिद फारूकी, वीरेंद्र चौहान, महेंद्र गुप्ता, विक्रम चौहान, सुरेश साहनी, महेंद्र सोनकर, प्रवीण सिंह इत्यादि जन उपस्थित रहे।