कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी मऊ के तत्वाधान में नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों की बैठक शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय कौड़ी बिल्डिंग में संपन्न हुई जिसमें नगर निकाय के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत परिषद में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से आवेदन मांगे गए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मऊ प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी नगर निकाय चुनाव को गंभीरता पूर्वक लड़ने का फैसला किया है। अतः सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत परिषद में जो चेयरमैन पद या वार्ड सदस्य के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह सभी अपना आवेदन 15 जुलाई तक जमा कराएं।
गौरतलब है कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए राज्य के 56 जिलों के अंतर्गत लगभग 151 निकायों का परिसीमन किया जाएगा। नए 86 निकायों में 83 नगर पंचायतें, दो नगर परिषद और एन नगर निगम सम्मिलित है, वहीं सीमा विस्तार वाले निकायों में 36 नगर पंचायतें, 21 पालिका परिषद और नौ नगर निगम मौजूद रहेंगे।
चुनावों के संबंध में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंतखाब आलम, घनश्याम सहाय, राजकुमार राय, रमन पांडे, वकील अहमद, वीरेंद्र कुशवाहा, ओम प्रकाश ठाकुर, शिव जी वर्मा, मनसा राजभर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा और संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव ने किया।