ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहम्मदाबाद गोहना के तत्वावधान में पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान के आवास पर एक बैठक आहूत की गई, जिसमें पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन की भी रणनीति बनाई। साथ ही साथ पंचायत को गंभीरता से लड़ने की बात कही गई।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान जी ने कहा कि पंचायत चुनाव कांग्रेस गंभीरता से लड़ेगी और एक-एक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे कर के अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी जान से लग जाएंगे। वर्तमान सरकार पंचायत को कुचलने का काम कर रही है, जिसे बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव जीतकर आएंगे और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि पंचायत नेताओं की यूनिवर्सिटी है और इसमें से से निकले हुए नेता लोकतंत्र की बखूबी पहचान करेंगे। हम यहां केवल जिला परिषद सदस्य नहीं बल्कि जिला परिषद अध्यक्ष बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतेखाब आलम ने कहा कि 34 जिला परिषद सदस्यों को कांग्रेस पार्टी लड़ने के साथ-साथ बीडीसी और प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए कटिबद्ध है। हमारे राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी आदरणीय प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में पूरे कांग्रेसी कार्यकर्ता कमरकस के तैयार हैं और पंचायत चुनाव से कार्यकर्ताओं की फौज तैयार कर 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बनवारी राम, रामाधार निराला, वीरेंद्र तिवारी, उमाशंकर सिंह, शिव प्रसाद सिंह, रिजवान खान, पप्पू मोतीराम, महेंद्र सोनकर, सोशल मीडिया प्रभारी अकरम प्रीमियर सहित तमाम न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र कुशवाहा और संचालन छोटेलाल जी के द्वारा किया गया।