मऊ जिला के घोसी ब्लॉक के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता पीसीसी एवं जिले के नेताओं की बैठक पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर हुआ। जिसमें प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर से चुनाव लड़ने के लिए कमर कसते हुए इसे अंजाम देने के लिए शपथ ली।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि कांग्रेस का क्षेत्र में जनाधार तेजी से बढ़ रहा है, जनता कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देने के लिए राह देख रही हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी की घोषणा जल्द कर दी जाएगी। जिससे प्रत्याशी अपने हौसले के साथ चुनाव मैदान में उतर जायेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ऊपर पूरा का पूरा भार है। प्रत्याशी अपने हिसाब से चलेगा परंतु उसके पूरे संचालन का भार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं न्याय पंचायत अध्यक्षों की जिम्मेदारी है कि प्रत्याशी को जीता कर लाए। पार्टी कमेटी के सदस्यों को पुरस्कृत करते हुए सम्मान प्रदान करेगी।
घोसी विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राज मंगल यादव ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने विधानसभा के क्षेत्र में आने वाले प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा। साथ ही साथ संगठन जो भी मुझे जिम्मेदारी देता है मैं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर के प्रत्येक जिला पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव प्रचार करूंगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, राम रतन तिवारी, जय हिंद यादव, पूर्व प्रमुख रमेश पांडे, विद्या मणि मिश्रा, काजी जमाल, सुरेश राजभर, चंपा राजभर, राहुल सिंह, भोला विश्वकर्मा, निसार अहमद, बाल जी चौहान आदि लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष घोसी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश चंद्र दुर्गेटकर ने किया।