जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बुनकर कॉलोनी में स्थित कैंप कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिजिटल धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही साथ बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के इस्तीफा की मांग करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों को बिना वैक्सीनेशन के परीक्षा निरस्त करने की मांग दोहराई और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।
डिजिटल धरने को संबोधित करते समय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं ने झंडे और बैनर के साथ पोस्टरों को लहराते हुए दिखाई दिए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मऊ प्रदेश के इंचार्ज डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि सतीश चंद्र द्विवेदी का इस्तीफा मांगे मुख्यमंत्री और यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो मुख्यमंत्री जी अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए उसे बर्खास्त कर जनता को एक सीधा संदेश दे। नहीं तो यह स्वीकार करें कि वह भ्रष्टाचार में पूरी तरफ से लिप्त हैं। जिस तरह से सतीश द्विवेदी जी ने सिद्धार्थनगर में करोड़ों रुपए की जमीन औने पौने दामों में अपने और अपने माताश्री के नाम पर दर्ज किया है, यह भ्रष्टाचार का एक अनोखा उदाहरण है।
जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि सरकार हमारे बच्चों से खिलवाड़ करने पर तुली हुई है, जब चारों तरफ महामारी फैली है इसमें वह परीक्षा कराने की बात कर रही है। कांग्रेस पार्टी की सीधी मांग है कि बारहवीं की परीक्षा बिना वैक्सीनेशन के नहीं होना चाहिए। यदि वैक्सीनेशन नहीं होता है तो सरकार को परीक्षा निरस्त करना चाहिए परंतु भारतीय जनता पार्टी अपने अहंकार में चूर है और बच्चों के बचपन से खेलने का प्रयास कर रही है।
शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव में प्रदर्शन करने के लिए तैयार बैठा है और सरकार की चूल को जड़ से हिला देंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष खालिद अंसारी, पीसीसी सदस्य मानवेंद्र बहादुर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव, धर्मेंद्र कुमार सिंह, महासचिव अनिल कुमार जयसवाल, सचिव महेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार, शिवाजी कनौजिया, रामचंद्र राय, स्वामीनाथ राय, ओम प्रकाश ठाकुर, छोटेलाल, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, चंद्रभान यादव, सुरेंद्र राजभर, गुड वर्कर त्रिभुवन भारती विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उदय प्रताप राय, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव राय, रमन पांडे, रामकरण यादव, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अब्दुल सत्तार कुरैशी, रमन पांडे, मुस्ताक अली मंसूरी, जन्मेजय सिंह, सैदुलउल रहमान, सईदुल रहमान, सर्वेश सिंह, मुकेश राजभर, मधुसूदन त्रिपाठी, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अनुराग सिंह, तौसीफ इलाही, संजय चौहान, फरदीन नईम, आफताब आदि शामिल रहे।