प्रादेशिक अध्यक्ष मा वीरेन्द्र चौधरी जी के नेतृत्व में चल रही "भारत जोड़ो यात्रा" यात्रा मऊ जनपद में 12 दिसंबर को निकलेगी, जिसको लेकर के जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए रणनीति बनाई। कार्यक्रम के तहत 12 दिसंबर को राजीव गांधी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 8:00 बजे सुबह में शुरू होकर यात्रा सर्वप्रथम स्वर्गीय कल्पनाथ राय के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए शहर से गुजरेगी। साथ ही साथ यह यात्रा मोहम्मदाबाद की तरफ कुच करेगी।
कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद प्रभारी डॉक्टर कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन में यह संदेश देना है कि आम जनता इससे जुड़ करके एक ऐतिहासिक यात्रा का रूप दे सकें। हमारे प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के साथ जिस तरह से जनता अन्य जनपदों में जुड़ गई है, निश्चित तौर पर मऊ जनपद में भी आमजन जुड़कर के इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाएंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि पूर्वांचल के मऊ जनपद में यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी। इस यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा। साथ ही साथ आमजन नफरत का परित्याग कर एक दूसरे से जुड़कर के एक मिसाल कायम करेंगे। जिस तरह से कुछ संगठन एक दूसरे में विषमता फैलाकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, यह भारत जोड़ो यात्रा उसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
नगर पालिका परिषद मऊ के पूर्व अध्यक्ष राणा खातून जी ने कहा कि यह यात्रा एक दूसरे में प्रेम सौहार्द को बढ़ाने के लिए की जा रही है, कांग्रेस पार्टी का विचारधारा से ओतप्रोत यह यात्रा सभी के लिए सुखदायक एवं प्रेरणा स्रोत होगी। इस कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव, शीला भारती, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गौरव राय, एनएसयूआई के अध्यक्ष तौसीफ इलाही, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष राम, रामकरण यादव, संपत मौर्या, रमन पांडे, धर्मेंद्र सिंह, रामचंद्र राय, उमाशंकर सिंह, पुजा राय, रत्नेश राय के साथ-साथ सेवादल के साथी उपस्थित रहे।