लोकसभा बलिया के लोकप्रिय इंडिया गठबंधन (सपा) के उम्मीदवार माननीय सनातन पांडे ने विधानसभा मोहम्मदाबाद के ग्राम सभा नोनहरा,कमालपुर, उसरीचट्टी ,बैरान,परसा,बालापुर, बभनौली विभिन्न गांव में नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपनी बात रखते हुए भारी मतों से साइकिल चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की।
बालापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडे ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के साथ-साथ आमजन की खुशी की लड़ाई लड़ रहा है इंडिया गठबंधन, जिसमें आप सब लोगों का सहयोग की मैं आकांक्षा करता हूं। इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बनने जा रही है, जो देश की खुशी का प्रतीक होगा। सरकार बनते ही हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव ने घोषणा किया है कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, साथ ही साथ इंडिया गठबंधन की सरकार महिलाओं के खाते में 1 साल में ₹100000 देने का वादा किया है। यह केवल घोषणा नहीं गारंटी कार्ड है और सरकार बनते ही लागू कर दिया जाएगा। आज भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म कर संविधान बदलने की रणनीति बनाने में लगी हुई है लेकिन इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल के कार्यकर्ता मिलकर उनके नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। जिसके लिए 1 जून को साइकिल निशान के सामने वाली बटन को दबाकर इस अलोकतांत्रिक सरकार को जोर का झटका दें।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा युवा और छात्रों को ललकारते हुए कहा कि युवा और छात्र जब ई वी एम का बटन दबाने के लिए जाएं तो अग्नि वीर योजना और पेपर लीक को याद जरूर करें कि किस तरह से यह जुमलेवादी सरकार छात्रों और नौजवानों के भविष्य को अंधकार में करके छात्रों एवं नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। अपने आक्रोश में छात्र अपने और अपने दोस्तों को याद करके इस अलोकतांत्रिक सरकार को बदलने के लिए जोर से बटन दबाए आप के लिए माननीय राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने 30 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है और आपको रोजगार देकर रहेंगे।
जनसभा को संबोधन करने वालों में मुख्य रूप से जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक वीरेंद्र यादव, मोहम्मदाबाद के लोकप्रिय विधायक मन्नू अंसारी के अलावा समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बात रखी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय दुबे, ब्लॉक उपाध्यक्ष राजकुमार रावत के अतिरिक्त कांग्रेस और जन अधिकार पार्टी के के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।