जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मऊ पर बसपा और निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस का हाथ थाम कर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया। जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष इंतेख़ार आलम और प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा ने उन्हें कांग्रेस की शपथ दिलाई, बसपा नेता शाहिद फारुकी पूर्व जिला अध्यक्ष मुस्लिम समाज ने कांग्रेस जॉइन कर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती जी पंचायत चुनाव के टिकट भी बेचने का काम कर रही है। वह दलित की नहीं बल्कि दौलत की बेटी है इसलिए मैं बसपा छोड़ रहा हूं। कांग्रेस गरीब और मुलाजिमों की पार्टी है। प्रियंका गांधी सभी कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखती हैं और कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है, हम कांग्रेस के आभारी हैं कि प्रियंका गांधी जैसे नेतृत्व में मुझे काम करने का अवसर प्रदान हो रहा है।
निषाद पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद उर्फ क्रांति निषाद ने निषाद पार्टी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा। श्री प्रेमचंद जी ने आरोप लगाया कि निषाद पार्टी निषादों के अधिकारों के लिए कोई काम नहीं कर रही है जबकि प्रियंका गांधी ने बसवार गांव में घटना को संज्ञान लेते हुए नदी अधिकार यात्रा निकालने का निर्देश दिया और निषाद समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। इस समय प्रभावित होकर के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करता हूं और मैं कांग्रेस पार्टी के लिए तन, मन, धन अर्पित करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा।