भदौरा सेवराई तहसील के अंतर्गत देवकली ग्राम पंचायत में मौर्य शाक्य कुशवाहा समाज की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज के लोगों से समाज के नेताओं ने अपील करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर के भाजपा के प्रकोप से देश को बचाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
कुशवाहा समाज से आने वाले सदर विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय उमाशंकर कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बौद्ध संस्कृति के इतिहास को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रही है। कुशवाहा और मौर्य का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है, जिससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा मिटाने की कोशिश की जा रही हैं लेकिन हम उस समाज के वंशज हैं जो भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। अब समय आ गया है कि समाज के लोग जागरुक होकर के देश को बचाने के लिए अपने महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी युवाओं के दिलों के धड़कन राजेश कुशवाहा में मौर्य वंश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य 22 साल की उम्र में तलवार खींच कर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। उस इतिहास को कायम रखने के लिए समाज के नौजवानों को आगे आना चाहिए और एक बार देश और बाबा साहब के संविधान पर खतरा मंडरा रहा है उसे बचाने के लिए अपना सर्वस्त्र न्यौछावर करना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के पूर्व सचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि संविधान में वर्णित बौद्ध साहित्य भाजपा के आंखों में किरकिरी बन चुकी है, यही कारण है कि वह संविधान के मूल ढांचा को ही बदल कर बौद्ध संस्कृति को खत्म करना चाहती है परंतु मौर्य कुशवाहा सैनी शाक्य समाज के लोग उसकी गंदी सोच को कभी सफल नहीं होने देंगे। कम्युनिस्ट पार्टी के क्रांतिकारी नेता ईश्वरी प्रसाद ने भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने के लिए समाज के नौजवानों से अपील की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी लोकप्रिय नेता माननीय अफ़ज़ाल अंसारी, जमानिया विधानसभा के लोकप्रिय विधायक ओमप्रकाश सिंह सहित जमानिया ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख संतोष कुशवाहा एवं समाज के तमाम नेताओं ने अपने विचार रखा।