ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहम्मदाबाद के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के संसद सदस्यता को समाप्त करने के विरोध में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से जुलूस रूप में विकास खंड कार्यालय पहुंचकर राजपति महोदय को संबोधित विकास खंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने के पश्चात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर डेमोक्रेसी डिसक्वालिफाइड विषय पर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान सरकार जिस तरह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी को उनकी सदस्यता खत्म करने में जल्दबाजी दिखाई और आनन-फानन में घर खाली करने का नोटिस भेजा। इससे स्पष्ट है कि दुर्भावना से यह सरकार काम कर रही है परंतु कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता अपना घर राहुल गांधी का घर बता रहे हैं, यह भाजपा के मुँह पर तमाचा है। आगे उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को डराने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। जिसको लेकर हम गांव से लेकर देश तक खुलासा करेंगे तथा सरकार बताए कि सेल कंपनियों का बीस हजार करोड़ रुपये किसका है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को बंधक बनाकर रखना चाहती है। लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है, यह पहली बार है कि मानहानि के केस में 2 वर्ष की अधिकतम सजा को सुनाया गया है। यह भारतीय इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। सरकार जितना विपक्ष के नेताओं को डराने की कोशिश करेगी, उतना हम मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इऱफान खां ने कहा कि याचिकाकर्ता जिस प्रकार से पहले स्टे लेता है फिर से उठा लेता है। कहीं ना कहीं यह राजनीति से प्रेरित है। इसका फैसला जनता की अदालत में 2024 में हो जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिर्जा रागिब बेग, डॉ राज कुमार रावत, तारिक अनवर, अरुण कुमार भारती, जलालुद्दीन शाह, जितेंद्र यादव, नुरूद्दीन अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।