गाजीपुर लोकसभा के इंडिया गठबंधन के लोकप्रिय उम्मीदवार मा अफजाल अंसारी के चुनाव प्रचार हेतु जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भदौरा ब्लाक के विभिन्न गांव भदौरा देवकली मनिया गदाईपुर में जनसंपर्क करते हुए लोगों से साइकिल के निशान पर बटन दबाकर लोकप्रिय नेता अफ़ज़ाल अंसारी को विजयी बनाने की अपील की गई।
लोगों से बातचीत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि युवा, छात्र, महिला और किसानों की खुशहाली ही इंडिया गठबंधन का प्रमुख लक्ष्य है, यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई घोषणाओं का पालन कर देश में खुशहाली का माहौल तैयार होगा। राहुल गांधी ने कहा था कि नफरत की बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं। निश्चित तौर पर हर लोग एक दूसरे से मोहब्बत करते हुए देश में अमन शांति स्थापित होगा, नौजवानों को रोजगार छात्रों को शिक्षा किसानों को एम एसपी के साथ-साथ उनके कर्ज को माफ किया जाएगा। महिलाओं के खातों में 8500 प्रति माह मिलना शुरू हो जाएगा। जिससे देश की तरक्की के साथ-साथ गरीब आम जन को अपना जीवन को बेहतर ढंग से जीने का एक ऐतिहासिक छण मिलेगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में उनके बड़े नेता केवल जुमलों की बौछार करते हैं, आप इन जुमलो से बचें और अपने उज्जवल भविष्य के लिए इंडिया गठबंधन के लोकप्रिय प्रत्याशी अफजाल अंसारी को अपना बहुमुल्य मत 1 जून को साइकिल निशान पर देखकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी को विजयी बनाये, जिससे इंडिया गठबंधन की सरकार बनकर देश मे खुशहाली का माहौल बने।
प्रदेश और देश की भाजपा की सरकार जिस तरह से छात्रों, नौजवानों, महिलाओं और किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया है, उसके एक-एक गुनाहों का बदला साइकिल के निशान पर बटन दबाकर इनको मुंह तोड़ जबाब दीजिये। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, संदीप विश्वकर्मा, लाल साहब यादव, चंद्रिका सिंह, हामिद अली, अखिलेश यादव, श्याम नारायण कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, विद्याधर पांडे, शशि भूषण राय, विनोद कुमार सिंह, सर्वेश कुशवाहा, महेश कुशवाहा, परसोत्तम कुशवाहा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।