पिछड़ा वर्ग विभाग के नेतृत्व में मल्लाह निषाद माझी के अधिकारों की रक्षा को लेकर प्रयागराज के बसवार गांव से प्रारंभ हुई यात्रा गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं के साथ-साथ निषाद समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा का नेतृत्व पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्वी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन मनोज यादव, उपाध्यक्ष देवेंद्र निषाद तथा छत्तीसगढ़ के विधायक कुंवर निषाद के साथ-साथ बसवार गांव की पीड़ित महिला बंदना निषाद कर रही थी। उनके साथ सैकड़ों लोगों ने प्रयागराज के बसवार गांव से चलकर बलिया के माझी घाट जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया।
1 मार्च से चली यह यात्रा 15 मार्च को गाजीपुर की सीमा में प्रवेश करती हुई 17 मार्च को मोहम्मदाबाद के नवापुरा से होते हुए शाहबाज कुली, गौसपुर, सुल्तानपुर बलुआ तथा बछल पुर में पहुंची। बच्छलपुर की निषाद बस्ती में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के विधायक कुंवर निषाद ने कहा कि नदियों की विरासत पर पारंपरिक अधिकार निषाद समाज का है और उसे छीना नहीं जाना चाहिए परंतु यहां के उत्तर प्रदेश की सरकार ने समाज के अधिकारों को छीनने का काम किया है। जिस तरह से प्रयागराज के बसवार गांव में समाज के लोगों पर पुलिसिया हमला हुआ, कुत्तों को गांव में घुमा कर दहशत पैदा किया गया, यह निंदनीय है। इस समाज की लड़ाई, इनके अधिकार को दिलाने का संकल्प हमारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी प्रयागराज के बसवार गांव में पीड़ितों से मिलकर लिया और नदी अधिकार यात्रा की घोषणा करते हुए हम सभी को अहम जिम्मेदारी सौंपी।
जिसको लेकर हम प्रदेश भर में मल्लाह माझी बिंद के अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे और उनका अधिकार दिलाने के लिए कांग्रेस दृढ़ संकल्पित है और हम अधिकार दिलाकर रहेंगे। पिछड़ा वर्ग विभाग के चेयरमैन मनोज यादव ने कहा कि दबे कुचले समाज की लड़ाई कांग्रेस पार्टी हमेशा लड़ती रही हैं और लड़ती रहेगी। हम उनके अधिकार को छीनने नहीं देंगे चाहे उसके लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी हम देने के लिए तैयार हैं।
बसवार गांव की पीड़ित महिला बंदना निषाद ने कहा कि मैंने अपने समाज पर हो रहे अत्याचारों को अपनी आंखों से देखा है, तब मेरे मन में पीड़ा उठी है और माननीय प्रियंका गांधी जैसे नेता हमारे साथ हैं तो अब समाज का अन्याय नहीं होगा। हम लोग इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे। यात्रा का नेतृत्व कर रहे देवेंद्र निषाद ने कहा कि नदियों से बालू मौरंग मिट्टी निकलवाने का पारंपरिक अधिकार हमारे समाज का है और हम उसे लेकर रहेंगे। यदि विकास का नारा देकर पीपा पुल का निर्माण होता है तो उसके टोल का ठेका निषादों को मिलना चाहिए।
मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि इस समाज के लोगों की प्रमुख मांग पर गौर करते हुए इन्हें अनुसूचित जाति में सम्मिलित कर संपूर्ण अधिकार दिया जाना चाहिए। साथ ही साथ नदियों के किनारे खेती के पारंपरिक अधिकार को सुनिश्चित कर इन लोगों को पट्टा समुचित रूप से देना चाहिए।
नदी यात्रा में मुख्य रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम, प्रयाग राज से चल रहे दिनेश, विशाल माला, मंजू, ओम प्रकाश ठाकुर, ओम प्रकाश यादव, कॉंग्रेस के रवि कांत राय, आनंद सांकृत्यायन, अरविंद किशोर राय, लाल साहब यादव, अजय दुबे, दिग्विजय गुप्ता, लालू चौधरी, अशोक राय, विजेंद्र कुमार राय, अनुज राय, पप्पू निषाद, रामप्रकाश कुशवाहा, देवेंद्र सिंह, शशिभूषण राय, जूना शर्मा, गयासुद्दीन अंसारी, विनोद सिंह, इकबाल अंसारी, अब्दुल हमीद शाह, गाजी जलालुद्दीन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता यात्रा में सम्मिलित रहे।