जंतर मंतर पर कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में गाजीपुर से 15 सदस्य टीम काँग्रेस प्रदेश सचिव जनक कुशवाहा के नेतृत्व में 14 मई को गाजीपुर से रवाना होगी। इस टीम में समाजसेवी और बुद्धिजीवी सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का नारा बिल्कुल खोखला साबित हुआ है। महिला पहलवानों ने पदक जीता, देश का नाम रोशन किया, उस समय प्रधानमंत्री जी ने अपने आवास पर उन्हें आमंत्रित कर उनका सम्मान बढ़ाया और देश के गौरव की बात कही। परंतु आज वही महिला पहलवान जंतर मंतर पर अपने आत्म सम्मान के लिए धरने पर बैठने के लिए विवश है।
मोदी जी के सांसद ब्रज भूषण सिंह पर इन देश की बेटियों ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है और उन्हें गिरफ्तारी की मांग के लिए धरने पर बैठी हैं। लेकिन प्रधानमंत्री जी इस पर एक भी शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज किया गया है, परंतु अभी तक 164 में उनका बयान ही नहीं लिया गया। सरकार महिलाओं के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है, अतः इन बेटियों के सम्मान के लिए यह टीम जंतर मंतर पर जाकर उनका समर्थन करेगी। साथ ही साथ जब तक सांसद महोदय पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तब तक वहां पर धरने में सम्मिलित रहेगी।
इस मीटिंग में संदीप विश्वकर्मा, आलोक यादव, मोहम्मद राशिद, चंदन वर्मा, रघुनाथ राय, सावित्री देवी, मनोरमा कुमारी, विनीता वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।