मऊ जिले के अंतर्गत आने वाली मधुबन विधानसभा सीट पर आगामी 7 मार्च को चुनाव होने है, जिसको लेकर कॉंग्रेस पार्टी ने जनता के बीच में पहुँचने की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा के द्वारा कॉंग्रेस प्रत्याशी अमरेश चंद्र पांडे जी के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से उन्होंने जनता से कॉंग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम, मऊ के चुनाव पर्यवेक्षक अनिल यादव, गाजीपुर जनपद के पूर्व विधायक अनिल, अमिताभ दुबे, अरविंद मिश्रा, सुरेंद्र पांडे इत्यादि कॉंग्रेस नेता सम्मिलित रहे।
गौरतलब है कि शिवहर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मधुबन विधानसभा से कॉंग्रेस प्रत्याशी अमरेश चंद्र पिछली बार उपविजेता रहे थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में इस क्षेत्र का विशेष योगदान रहा है, भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 1942 में यहां स्वतंत्रता सेनानियों ने तिरंगा फहरा दिया था। कॉंग्रेस प्रत्याशी अमरेश चंद्र पांडे भी स्वतंत्रता सेनानी श्याम सुंदर पांडे के सुपुत्र हैं, जिन्होंने 1989 के मध्यावधि चुनावों के साथ साथ 1991 में हुए सामान्य विधानसभा चुनावों में भी जीत हासिल की थी।