सेवराई तहसील के अंतर्गत सेंधूरा ग्राम सभा में कांग्रेस का एक प्रतिमंडल दल श्री अमर देव कुशवाहा के घर पहुंच कर उनके पुत्र सुधीर कुशवाहा पर जानलेवा हमला करके फरार हुए अपराधियों के बारे में पूछताछ की गई। सुधीर कुशवाहा के अनुसार मंदिर से पूजा करके लौटते समय एक बाइक सवार और उसके साथी ने मिलकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की पर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। कुछ राहगीरों के आने पर वह फरार हो गए।
बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों की बल्ले-बल्ले है, ना इनके यहां महिलाएं सुरक्षित है और न ही नौजवान सुरक्षित हैं। अपराधी जब चाहे जिधर से हमला करके फरार हो जाते हैं। अमित शाह जी कहते हैं कि हां अपराधियों को खोजने के लिए दूरबीन की आवश्यकता होती है लेकिन वह अपने चश्मे का नंबर ही बदल लेते तो उन्हें अपने बगल में ही अपराधी दिख जाते।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है परंतु यह सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। 2022 में उत्तर प्रदेश की जनता एक एक पल का हिसाब लेगी।
प्रति मंडल दल में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी सदस्य पंकज दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लाल साहब यादव, महासचिव हरिओम यादव, सचिव युगल किशोर सिंह, झुन्ना शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष भदौरा श्याम नारायण सिंह कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष जमानिया नसीम अहमद एवं ब्लॉक अध्यक्ष सदर कैलाशपति कुशवाहा के अलावा न्याय पंचायत अध्यक्ष सुदामा यादव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण सम्मिलित रहे।