उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम के तहत मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना के निजी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटी और ग्राम सभा अध्यक्ष का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में लखीमपुर, गोरखपुर जौनपुर के प्रमुख प्रशिक्षण गढ़ संजीव कुमार सिंह, आनंद शुक्ला, सलमान खान एवं शत्रुघ्न चौहान ने बूथों में चुनाव जीतने के गुण सिखाए।
कार्यकर्ताओं ने जोशपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर मोहम्मदाबाद के जीत का आश्वासन दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि सुसज्जित कांग्रेस सेना ही कांग्रेस की जान है, जो बुथ से लेकर वोटर को बाहर निकालने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रस्तुत करती है और इन्हीं सेना के बल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी आदरणीय प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए आशान्वित हैं और इसी सेना के बल पर हम मोहम्मदाबाद गोहना विधानसभा को जीतकर कांग्रेस की झोली में डाल देंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि आज के प्रदेश और देश की सरकार किसान मजदूर दलित महिलाओं के शोषण पर उतारू हो गई है। जिसकी सुरक्षा करना इस कांग्रेस सेना की प्रमुख अवधारणा है और यह तभी संभव है जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बदल कर कांग्रेस की सरकार स्थापित होगी। हम जनपद के सभी सीटों पर जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस की झोली में चारों की चारों विधानसभा डालने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय यादव, महासचिव अनिल जयसवाल, विनोद कुमार, वीरेंद्र तिवारी, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य घनश्याम सहाय, उमाशंकर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह के अलावा बनवारी राम, सिकंदर प्रसाद, छोटेलाल, विनय कुमार गौतम, महेंद्र सोनकर निराला जी, सर्वेश कुमार, प्रेम चंद चौहान, रामकरण यादव, अजय गुप्ता, रमाशंकर चौहान, वीरेंद्र चौहान, शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे। आए हुए सभी सदस्यों के प्रति नगर अध्यक्ष राजू फारूकी ने आभार प्रकट किया।