जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय बुनकर कॉलोनी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के यू-टर्न लेने पर किसानों का जीत बताते हुए "किसान विजय दिवस" मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों के प्रति इतने कठोर रवैया अपनाने के बाद चुनाव आते ही किसानों की याद आने लगी और अपने तीनों काला कानून को वापस लेने का निर्णय लिया। 1 साल के कठिन आंदोलन के बाद किसानों की विजय हुई।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मऊ प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि 700 किसानों की शहादत के बाद लोकतंत्र की जीत हुई है। 2022 में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में नरेंद्र मोदी को बैकफुट पर लाने के लिए मजबूर किया और नरेंद्र मोदी ने तीनों कानून को रद्द करने की बात कही। यह स्पष्ट दिखाता है कि चुनाव के डर से भाजपा सरकार ने यू-टर्न लिया है क्योंकि उनके अंदर मजदूर, किसान, छात्र, नौजवानों के प्रति नफरत है परंतु चुनाव को देखते हुए दिखावटी प्रेम उमड़ा है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि किसान देश की शान है और किसानों का यह बहुत बड़ी जीत है। सरकार ने किसानों के दबाव में आकर के कानून को वापस करने का ऐलान किया। पूर्व विधायक नसीम अहमद ने कहा कि देश का किसान सर्वोपरि है और भाजपा सरकार के नाटक को समझती है और भारतीय जनता पार्टी को 2022 में सबक सिखाने का मन बना ली है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय यादव राज, मंगल यादव, धर्मेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य माधवेंद्र बहादुर, शहर उपाध्यक्ष रमन पांडे, पूजा राय, पूर्व शहर अध्यक्ष खालिद अंसारी, सोशल मीडिया का जिला अध्यक्ष अकरम प्रीमियम, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नजीर अहमद, मधुसूदन त्रिपाठी, शशिकांत राय, रवि खंडेलवाल, बाल जी चौहान, रामकरण यादव, यासीर नदीम, प्रेमचंद चौहान, सर्वेश कुमार, मासूम अंसारी, अफसर खान आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।