सेवराई के जनहित बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ न्याय पंचायत अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने योगी के क्रियाकलापों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से गरीब जनता के रोजगार छीन कर के योगी सरकार मनमानी कर रही है वह हिटलर के तानाशाह को भी पार कर चुकी है परन्तु हम लोग इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेंगे।
न्याय पंचायत अध्यक्षों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जमानिया विधानसभा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के कुशासन के साऐ में प्रदेश की जनता घुट घुट के जी रही है। कमजोर वर्ग के लोग जो खोमचा जैसे छोटा मोटा व्यापार कर अपना पेट पालते थे, आज वह दाने दाने के लिए मोहताज दिख रहे हैं। परंतु योगी सरकार के नुमाइंदे गरीबों के हालत पर मुस्कुरा रहे हैं।
बुलडोजर के नाम पर इन गरीब तबकों के पेट में लात मारने की कोशिश कि जा रही है और जमानिया क्षेत्र के वर्तमान प्रतिनिधि और पूर्व प्रतिनिधि इन गरीबों के हालात को नजरअंदाज कर रहे हैं जबकि यही गरीब तबके के लोगों ने इनको वोट देकर के क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंप रखी है। कांग्रेस वोट की राजनीति नहीं करती है वह जनता की लड़ाई लड़ती है। कांग्रेस पार्टी आज भी संघर्ष के लिए तैयार है और इन गरीब तबकों की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ती रहेगी।
पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भदौरा के अध्यक्ष श्याम नारायण कुशवाहा ने कहा कि यह सरकार कितना भी आताताई हो जाए, परंतु कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता इनके खिलाफ आवाज बुलंद करेगा और बुलडोजर के नाम पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हम सभी मिलकर एक साथ लड़ाई लड़ने में अपनी सहभागिता करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदामा यादव, राजेंद्र कुशवाहा, किन्नू कुशवाहा, रोहित खरवार, अखिलेश यादव, मनीष यादव, पूनम राजभर, सुमन कुमारी, रामरति कुशवाहा, सपना सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।