कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री नगर स्थित प्रदेश सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा के आवास पर स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए एवं बच्चों के बीच में फल बांटकर स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। स्वर्गीय राजीव गांधी के बारे में कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी सूचना क्रांति एवं पंचायती राज के जनक थे, स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी ने युवा भारत का सपना देख कर उन्हें सच करने के लिए अपना योगदान दिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी युवा एवं पंचायत सोच के अनमोल रत्न के जुझारू प्रधानमंत्री थे। जिन्होंने युवाओं के लिए ऐतिहासिक कार्य करते हुए युवाओं के अधिकार में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की उनकी सोच युवाओं को आगे लाकर नया भारत का निर्माण करना था। उन्होंने देश के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जो इतिहास के पन्ने में आज भी स्वर्णिम अक्षर से अंकित है।
लीगल सेल के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे ने कहा कि भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी किसान मजदूर तथा महिला शक्ति करण के साथ साथ युवा तथा छात्रों के विकास के लिए अनमोल कदम उठाते हुए उनके सपनों के भारत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई परंतु असमय उनकी मृत्यु होने के कारण देश और उनके सपनों का भारत नहीं बन सका।
कांग्रेस के युवा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि राजीव गांधी ने ग्रामीण के विकास के लिए पंचायती राज की परिकल्पना किया, जिसके तहत आज पंचायत में नेतृत्व करने का सौभाग्य दलित अति पिछड़े वर्ग एवं महिलाओं को मिल रहा है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, राजेश यादव, प्रदीप बिंद, कैलाशपति कुशवाहा, अखिलेश यादव, सुमन चौबे, मनोज कुशवाहा, उषा चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित थे।