रतनपुरा स्थित दयानंद इंटर कॉलेज इटैली के प्रांगण में स्वर्गीय बाबू शिव शंकर सिंह (वकील साहब) की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई, जिसमें कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ताओं के जुनून से लग रहा था कि कांग्रेस अपनी खोई हुई ताकत को पुनः स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विश्व विजय सिंह जी ने कार्यकर्ताओं के जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि इस जनसैलाब ने स्पष्ट कर दिया कि इस जनपद की सभी सीटें कांग्रेस की झोली में जाएगी। स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी एवं शिव शंकर बाबू की असली श्रद्धांजलि वही होगी जब कांग्रेस पार्टी की चारों सीटें जीतकर के पुन विकास की धारा में मऊ को जोड़ देगे। जब कल्पनाथ राय जीवित थे तो पूरे पूर्वाचल में विकास की गंगा बहती थी लेकिन जब से यह सरकार बनी है तब से मऊ जनपद में विकास की एक भी ईंट नहीं रख पाई है। अतः कार्यकर्ताओं को मिलकर कांग्रेस को पुनः लाना होगा, तभी मऊ का विकास संभव है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और मऊ प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस की आंधी में यूपी से भाजपा उड़ जाएगी क्योंकि कांग्रेस के बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की फौज तैयार हो गई है और इन कार्यकर्ताओं के बल पर आदरणीय प्रियंका गांधी जी के मार्गदर्शन में और आदरणीय लल्लू जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है। यह सरकार कांग्रेस की लगाई हुई चीजों को बेचने पर तुली हुई है परंतु अब कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता ऐसा होने नहीं देगा और 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बना कर पुनः जन समुदाय को राहत देने का काम करेगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती सुधा राय जी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जाने पर यह सरकार जनता पर कोरोना से खतरनाक व्यवहार कर रही है। अतः इस कोरोनावायरस को भगाने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता को कमर कस लेनी चाहिए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर जी ने "एक बूथ पचास यूथ" का नारा देकर उत्साह भरने का काम किया और यह श्रद्धांजलि एक पखवाड़े तक मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस कार्यक्रम के संयोजक और कांग्रेस के युवा नेता एवं पीसीसी सदस्य माधवेंद्र बहादुर सिंह ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शमशाद अहमद, राघवेंद्र सिंह, आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के सभी उपाध्यक्ष संजय यादव, राज मंगल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष महासचिव और सचिव उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के द्वारा किया गया।