उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने जमानिया विधानसभा के ताजपुर, नरियाव, बेटवार, जमानिया कस्बा, पाण्डेय मोड़, दरौली आदि गांव में जनसम्पर्क करते हुए कार्यकर्ता एवं किसानों से संवाद स्थापित किया। रेवड़ी, खोमचों एवं ऑटो ड्राइवरों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनकी समस्याओं के बारे में बात करते हुए प्रदेश सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि सरकार को अवैध स्टैंड हटाने से पहले वैध स्टैंड का निर्माण करना चाहिए क्योंकि ऑटो रिक्शा वाले स्वयं तो स्टैंड बना नहीं पाएंगे। इसलिए सरकार की जिम्मेदारी होती है कि उन्हें व्यवस्थित स्थान पर स्टैंड बनाकर सुपुर्द करें और वहां से वह अपने हाथों का संचालन करें।
सरकार रेवड़ी खोमचे वाले जैसे तमाम गरीब लोगों पर बुलडोजर का प्रयोग करके इनके रोजगार को छीनने का काम कर रही है। सरकार चाहती है कि जितने भी गरीब तबके के लोग बेरोजगार हो जाएं, सरकार के ऊपर निर्भर रहेंगे और और वह किसी भी विकास के बारे में सोच नहीं पाएंगे और जिस तरह से चाहे भारतीय जनता पार्टी उन्हें अपने पक्ष में पुनः वोट देने के लिए मजबूर कर रही है परंतु मैं जमानिया विधानसभा के क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। जमानिया के किसान, मजदूर, ऑटो वाले, रिक्शे वाले, रेवड़ी खोमचे वालों के खिलाफ हो रहे जुल्म के खिलाफ पूरी ताकत के साथ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता लड़ने के लिए तैयार है। इस विधानसभा का रोडमैप तैयार करके कांग्रेस संघर्ष करेगी और यहां के जो जनप्रतिनिधि इस क्षेत्र का उपेक्षा करने पर तुले हैं उसका मुंहतोड़ जवाब देगी।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश सचिव मनोज कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा संघर्षों पर विश्वास करती है और जनता की लड़ाई बखूबी लड़ने के लिए प्रयासरत रहती है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिलेश यादव, जमानिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीम अख्तर, प्रदीप श्रीवास्तव, रंजीत कुशवाहा, संतोष गुप्ता, अरविंद कुशवाहा, महावीर राय, धनंजय राय, मोहम्मद नईम उद्दीन, आनंद यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।