उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में चलाए जा रहे प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत मधुबन के इंदिरा गांधी स्नाकोत्तर महाविद्यालय के सभागार कक्ष में दोहरीघाट फतेहपुर, मण्डव बड़राव ब्लाक के ब्लॉक कमेटी न्याय पंचायत अध्यक्ष, उनकी कमेटी तथा ग्राम पंचायत के अध्यक्षों की प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 400 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रियंका गांधी की इस सेना ने यूपी को फतह करने के लिए अपने रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया गया है। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर लग रहा था कि अब विधानसभा 2022 में बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज करेगी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और मऊ प्रभारी डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि "यूपी में कांग्रेस का रेला, खेल करेगा अलबेला"। यह जो रेला हर विधानसभा में देखने को मिल रहा है इससे स्पष्ट है कि मऊ जनपद की सभी सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा और स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी के दिनों का याद ताजा करेंगे। जिस तरह से हमारे कार्यकर्ता कदम कदम पर अपना सहयोग प्रदान करते हुए मिशन की तैयारी कर रहे हैं। अब वह दिन दूर नहीं है जब उत्तर प्रदेश में श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की और अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सरकार बनेगी और जनता चैन की सांस लेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि मधुबन विधानसभा का एक-एक कार्यकर्ता जिस तरह से प्रशिक्षण लेकर गंभीरता पूर्वक रणनीतियों में अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है वास्तव में काबिले तारीफ है और वह दिन दूर नहीं है जब मऊ जनपद में हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडे जी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि मधुबन विधानसभा के सभी कार्यकर्ता जी जान से चुनाव के लिए तैयार हो जाएं। 2022 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके कल्पनाथ राय जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राष्ट कुँवर सिंह ने आए हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष रूप से प्रशिक्षण टीम जो संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में जिस तरह से प्रशिक्षित की उन्हें दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार है कि कांग्रेस की सेना किस तरह से तैयार हो रही है, हर तरफ से उन्हें सुसज्जित कर चुनाव मैदान में उतारा जाएगा और निश्चित रूप से मऊ जनपद की सभी सीट कांग्रेस की झोली में जाएगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, महासचिव विनोद कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र राजभर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश शाही तथा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान यादव के अलावा प्रेमचंद चौहान, रमन पांडे, अमृत मल, अशोक राय, स्वामीनाथ राय, कालिदास चौहान सहित तमाम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।